कोटरोपी में 23 दिन बाद खुला नैशनल हाइवे 1 दिन में ही फिर बंद

File Photo (MBM News Network PHOTO)

एमबीएम न्यूज नेटवर्क, मंडी।। मंडी के कोटरोपी में 23 दिन तक मलबे के कारण बंद रहने के बाद खोला गया नैशनल हाइवे एक दिन में ही बंद हो गया। फिर से मलबा आने के कारण यातायात रुक गया है।

दरअसल एक बार फिर से अस्थायी रूप से बनाई गई सड़क पर पानी की निकासी के सही इंतजाम नहीं किए गए थे। इस कारण बारिश का पानी सड़क के ऊपर से बह रहा था।

चूंकि ऊपर भूस्खलन के कारण मिट्टी कमजोर है, सारा मलबा पानी के साथ आकर सड़क पर जमा हो गया। ऐसे में ट्रैफिक रोकना पड़ा।

कोटरोपी में भूस्खलन वाली जगह बारिश के बाद पानी बहने से बनी नालियां। (File Photo)

डीसी ऋग्वेद ठाकुर का कहना है कि मशीनरी और अधिकारी मौके पर हैं और मलबे को हटाकर यातायात बहाल करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द की सड़क खुल सकती है।

एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें

कल ही मंडी-पठानकोट हाइवे को 23 दिनों बाद खोला जा सकता था। मगर बीती रात 10 बजे के करीब इसे बंद करना पड़ा। इससे सड़क पर जाम भी लग गया।

23 दिन बाद खुली थी सड़क Image: MBM News Network

कोटरोपी में हो रहे भूस्खलन और अन्य स्थानों पर अक्सर चट्टानें गिरने से होने वाले नुकसान को कैसे कम किया जा सकता है, जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

हिमाचल में भूस्खलन रोकने में वरदान साबित होगी यह तकनीक

SHARE