मंडी में प्रस्तावित एयरपोर्ट के लिए OLS प्रक्रिया शुरू, अन्य हवाई अड्डे भी बनेंगे बेहतर

नई दिल्ली।।  देश की राजधानी नई दिल्ली के दौरे पर गए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात की। इस दौरान हिमाचल प्रदेश में हवाई सेवा को बेहतर बनाने की दिशा में कई कदम उठाए जाने का ऐलान किया गया है।

हिमाचल के सीएम और केंद्रीय उड्डयन मंत्री के बीच हिमाचल प्रदेश के मौजूदा एयरपोर्टों को बेहतर बनाने और हेलिकॉप्टर कनेक्टिविटी को मजबूत करने की चर्चा हुई। इस दौरान मंडी में प्रस्तावित एयरपोर्ट को लेकर भी बात हुई।

इस चर्चा से जो बातें निकलकर आई हैं, वे इस तरह से हैं-

  • केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने हिमाचल के हवाई अड्डों को बेहतर बनाने के लिए टास्क फोर्स बनाने का ऐलान किया
  • हर हफ्ते इस टास्क फोर्स के काम की समीक्षा होगी और खुद केंद्रीय उड्डयन मंत्री इसकी समीक्षा करेंगे।
  • मंडी एयरपोर्ट को अमलीजामा पहनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है,  OLS सर्वे के लिए केंद्रीय मंत्री ने हरी झंडी दी।
  • OLS यानी ऑब्स्ट्रैक्शन लिमिटेशन सर्वे हवाई अड्डा बनाने की प्रक्रिया में सबसे अहम सर्वे होता है।
Image result for air connectivity mountains
पहाड़ी इलाकों में एयरपोर्ट बनाने से पहले कई तरह की बातों का ध्यान रखना पड़ता है ( प्रतीकात्मक तस्वीर)
  • केंद्रीय मंत्री ने पवनहंस को हिमाचल प्रदेश में तय सीमा के अंदर सेवा शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
  • मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि ‘उड़ान टू’ चरण होने से पहले ही हिमाचल हे हवाई अड्डों से हेलिकॉप्टर सेवा शुरू हो।
  • मुख्यमंत्री ने मांग की थी- चंडीगढ़-शिमला, शिमला-धर्मशाला और शिमला-कुल्लू के बीच हेलिकॉप्टर सेवा शुरू हो।
  • केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को इन रूटों पर हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने की योजना बनाने के निर्देश दिए।
SHARE