HRTC में कर्मचारी चयन आयोग के जरिए होगी 300 ड्राइवरों की भर्ती

0

शिमला।। हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम ने 300 ड्राइवरों की भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है। इसी साल अक्तूबर तक एचआरटीसी में नए ड्राइवर रखे जाने हैं। यह भर्ती राज्य कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से होगी।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने एचआरटीसी को कहा है कि इसी महीने सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएं। हाल में कंडक्टर भर्ती के परिणाम निकले थे जिसके बाद एचआरटीसी ने ड्राइवर रखने का फैसला किया था।

इस समय 500 चालकों की कमी बताई जा रही है। एचआरटीसी के पास इस समय 3400 के लगभग बसे हैं मगर ड्राइवर 3500 ही हैं। इस कारण ड्राइवरों को ओवरटाइम करना पड़ रहा है।

इन बसों को नियमित रूप से चलाने के लिए 500 और ड्राइवर चाहिए होंगे मगर फिलहाल 300 की भर्ती करने की तैयारी की जा रही है। इस मामले को अगली कैबिनेट में पेश किया जाएगा।