हिमाचल का बेटा दौड़कर नापेगा दिल्ली से मुंबई की दूरी

MBM न्यूज नेटवर्क, नाहन।।

हम और आप शायद इस बात की कल्पना भी नहीं कर सकते कि दिल्ली से मुंबई तक दौड़कर पहुंच जाएं। मगर ‘ग्रेट इंडिया रन’ के तहत कुछ लोगों को इस काम को करने का मौका मिलेगा। यह अल्ट्रा मैराथन है, जिसके लिए देश-दुनिया से कुछ ही लोगों को मौका मिला है। सिरमौर की माइना पंचायत का रहने वाला हिमाचल का लाल सुनील भी इन चुनिंदा लोगों में एक है।

इस अनोखी रेस के लिए एक महीने से भी कम वक्त बचा है, इसलिए तैयारी में सुनील कोई कसर नहीं छोड़ रहे। सुनील को विश्वास है कि वह इस काम को पूरा कर लेंगे, क्योंकि 18 दिन के अंदर इसे पूरा करना है। कुछ महीने पहले सुनील ने चंडीगढ़ से दिल्ली तक दौड़ लगाकर ध्यान बटोरा था। 8 घंटे तक लगातार मूसलाधार बारिश के बावजूद वह हटे नहीं थे।

sunil

क्या तैयारी कर रहे हैं सुनील
– हर रोज 60 किलोमीटर दौड़ रहे हैं।
– अलग-अलग मौसम के हिसाब से ढलने के लिए हमीरपुर के नादौन में प्रैक्टिस कर रहे हैं।
– सुबह तीन घंटे दौड़ते हैं।
– शाम के वक्त दो से तीन घंटे व्यायाम करते हैं।
– नादौन पहुंचने से पहले सुनील ने चंडीगढ़ में साइकलिंग व तैराकी की।
– इस माह के दूसरे सप्ताह में नाहन पहुंचकर यहां के तापमान में कुछ दिन तैयारी करेंगे।
– अंतिम चरण में रोजाना श्रीरेणुका जी जमदग्रि टिब्बे की चढ़ाई को प्रतिदिन नापेंगे।
– 8 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई में भी तैयारी में कोई समझौता नहीं होगा।

MBM न्यूज नेटवर्क के फेसबुुक पर पर जाएं

क्या ले रहे हैं डाइट
खास बात यह है कि सुनील पूरी तरह शाकाहारी हैं। वह रोजाना तीन लीटर दूध पी रहे हैं और करीब 100 ग्राम ड्राई फ्रूट्स का रहे हैं। दो-तीन लीटर जूस पीते हैं। किट तो स्पॉन्सर्ड है, मगर डाइट का खर्च खुद उठा रहे हैं।

इस तरह की चीज़ें पढ़ते रहने के लिए इन हिमाचल का फेसबुक पेज लाइक करें