हिमाचल प्रदेश में 4 दिन के लिए बारिश का यलो अलर्ट

शिमला।। स्थानीय मौसम विभाग ने 30 जुलाई से दो अगस्त तक किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर 10 जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, गरज और बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं इस क्षेत्र में 4 अगस्त तक बारिश की पूर्वानुमान है।

लगातार बारिश और भारी बारिश के कारण भूस्खलन और पेड़ों के उखड़ने की चेतावनी देते हुए विभाग ने आम जनता और पर्यटकों को सलाह दी है कि वे नदी-नालों के किनारे न जाएं क्योंकि जल स्तर बढ़ सकता है।

बारिश और भूस्खलन की वजह से राज्य में कई सड़कें अवरुद्ध हैं। कई जगह ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए हैं तो कहीं जल योजनाएं बाधित हैं। इसके अलावा बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या 209 हो गई है, जबकि 11 लोग अब भी लापता हैं।

SHARE