शिमला।। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राज्य में एक हफ्ते से कोरोना के नए केस बढ़ रहे हैं। इसे थर्ड वेव के संकेत माना जा रहा है, क्योंकि दूसरी वेव के दौरान भी ऐसे ही संकेत मिले थे।
पिछले एक हफ्ते में कोरोना के 1308 नए पॉजिटिव केस आए हैं। 25 जुलाई को हिमाचल में 841 एक्टिव केस रह गए थे। 26 जुलाई को यह बढ़कर 858 हुए और तब से लेकर अब तक यह लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 208 नए मामले आये, जबकि 132 रिकवर हुए हैं।
यह भी पढ़ें : कोरोना रोकने में जुटे हैं मंत्री, बीजेपी विधायक और पदाधिकारी: जयराम ठाकुर
ऐसे में देखें तो पिछले एक हफ्ते दिनों में कोरोना के नए केस ज्यादा हैं, जबकि रिकवर केस कम हैं। जो कि गंभीर संकेत हैं। राज्य के दो जिले मंडी और चंबा लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ने के प्रमाण दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : कोरोना संकट से उबरने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही सरकार: अनुराग
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी साप्ताहिक समीक्षा में भी पता चला है कि पिछले हफ्ते 26 जुलाई से एक अगस्त 2021 तक कुल 86548 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए। इनमें से 1100 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य में पिछले हफ्ते कोविड पॉजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत दर्ज की गई है। इसमें कुछ वृद्धि हुई है।