कांग्रेस के विधायकों ने इतना बड़ा जुर्म नहीं किया कि निलंबित किए जाएं: वीरभद्र सिंह

0

शिमला।। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि कांग्रेस के विधायकों ने इतना बड़ा जुर्म नहीं किया कि उन्हें विधानसभा के बजट सत्र से ही निलंबित कर दिया जाए।

दरअसल, राज्यपाल का रास्ता रोकने के दौरान हुए हंगामे के बाद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री समेत कांग्रेस के पांच विधायकों को पूरे बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया है। कांग्रेस का कहना है कि विधायकों का निलंबन अवैध है।

अब, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भी अपनी पार्टी के विधायकों के निलंबन को गलत बताया है। वीरभद्र ने कहा, “हालांकि, उस समय मैं सदन में नहीं था और मुझे नहीं पता कि उस दौरान क्या हुआ, लेकिन कांग्रेस के विधायक जिम्मेवार हैं और कायदे से बाहर नहीं जाएंगे।

मंगलवार को शिमला में अपने निवास स्थान होली लॉज पहुंचे पूर्व सीएम एवं विधायक ने पत्रकारों से कहा कि विपक्ष और सत्ता पक्ष इस गतिरोध को खत्म कर लेंगे।

राज्यपाल से बदसलूकी, अग्निहोत्री समेत 5 कांग्रेस MLA निलंबित