शातिर ने खुद को चीफ इंजीनियर बताकर ठगे 57 लाख से अधिक

एमबीएम न्यूज़, शिमला।। एक शातिर व्यक्ति ने खुद को चीफ इंजीनियर बताकर लाखों की ठगी को अंजाम दिया है। ठगी करने वाला यह शख्स मध्य प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है। शातिर खुद को केंद्रीय सड़क परिवहन और उच्चमार्ग का चीफ इंजीनियर बताता था। ठेकेदारों को सड़क निर्माण का काम दिलाने का झांसा देकर 57 लाख से अधिक की ठगी कर डाली।

इस संबंध में शिमला के नौ ठेकेदारों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। ठेकेदारों के कहना है कि मध्य प्रदेश के रहने वाले कन्हैया लाल ने प्रोसेसिंग व अन्य फीस के नाम पर उनसे 57.62 लाख की राशि हड़प ली। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें

शिकायतकर्ताओं जगदीश, किशन, बलवान, संजय, मनोज कुमार, काशी राम, अनुराग, संदीप और महेंद्र सिंह के मुताबिक वे पांच से नौ लाख की ठगी के शिकार हुए हैं। छोटा शिमला पुलिस ने इस मामले में आईपी की धारा 420 में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

(यह खबर एमबीएम न्यूज नेटवर्क के साथ सिंडिकेशन के तहत प्रकाशित की गई है)

SHARE