IGMC में बच्चे की मौत पर हंगामा, परिजनों का आरोप- गलत इंजेक्शन लगाने से गई जान

0

शिमला।। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी शिमला में उपचार के दौरान सात महीने के बच्चे की मौत होने का मामला सामने आया है। मासूम बच्चे की मौत के बाद अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा हुआ। परिजनों की ओर से अस्पताल प्रबंधन पर एक बड़ा आरोप लगाया गया है।

परिजनों का आरोप है कि बच्चे की मौत गलत टीका लगाने की वजह से हुई है। बच्चे की छाती जाम और खांसी की दिक्कत थी। बताया गया कि इलाज के दौरान जैसे ही बच्चे को इंजेक्शन लगाया, उसे उल्टी हुई और शरीर नीला पड़ गया। जिसके कुछ ही देर बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार रोहड़ू के देविधार गांव के रहने वाले इस बच्चे को इलाज के लिए आईजीएमसी लाया गया था। बच्चे को खांसी की शिकायत थी, ऐसे में उसे इलाज के लिए चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती कर दिया गया था। बच्चे के परिजनों के मुताबिक बच्चे को गलत इंजेक्शन लगाया गया, जिस कारण की मौत हो गई।