शाहपुर।। जिला कांगड़ा के थाना शाहपुर के अंतर्गत 39 मील में एएनटीएफ (ANTF) की कांगड़ा टीम ने देर रात दो युवकों से किया 5.83 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपी युवक श्याम नगर और योल कैंट के रहने वाले हैं।
एएनटीएफ (ANTF) की कांगड़ा टीम के एएसआई सुनील पटियाल की अगुवाई में देर रात शाहपुर थाना के अंतर्गत 39 मील में कांस्टेबल रविंद्र कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार और होम गार्ड जवान संजय कुमार ने नाका लगाया था।
लगभग रात 12 बजे के करीब दो व्यक्ति शुभम, उम्र 27 वर्ष निवासी श्याम नगर व सिद्धार्थ थापा, उम्र 23 वर्ष निवासी योल कैंट जो बिना नंबर की स्कूटी से द्रमण से धर्मशाला की ओर आ रहे थे। जब इन युवकों की चेकिंग की गई तो 5.83 ग्राम चिट्टा/हेरोइन की बरामदगी हुई।
पुलिस ने युवकों के खिलाफ पुलिस थाना शाहपुर में केस एफआईआर नंबर 100/2022 दिनांक 23/11/2022, एनडीपीएस एक्ट के तहत 21, 25, 29 मामला दर्ज किया है। दोनों को पुलिस ने हिरासत में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है।
https://inhimachal.in/featured/what-is-chitta-know-everything-about-chitta/