लाहौल-स्पीति पुलिस ने जारी की ट्रैवल एडवाइज़री

लाहौल-स्पीति।। प्रदेश में तीन हफ़्तों से सुस्त पड़े मॉनसून ने सोमवार सुबह से रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश के कई हिस्सों में बादल फटने की घटनाएं भी सामने आई है। तो कहीं भारी बारिश से उत्पन्न हुई बाढ़ की स्थिति ने तबाही का मंजर भी दिखाया है।ऐसे में लाहौल-स्पीति पुलिस ने ट्रैवल एडवाइज़री जारी की है। जारी एडवाइज़री में कहा है कि भारी बारिश के कारण NH03 मनाली-लेह हाईवे पर पागल नाला, तेलिंग नाला, भरतपुर नाला में जलस्तर बढ़ गया है व यात्रा करना जोखिम भरा हो सकता है।

लाहौल-स्पिति पुलिस द्वारा एनएच-03 मनाली-लेह हाईवे पर बेवजह यात्रा न करने की सलाह दी गई है। आपातकालीन स्थिति और सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के नम्बर 9459461355 पर संपर्क करने को कहा है।

अन्य किसी जानकारी के लिए भी पुलिस ने नम्बर जारी किए हैं। अधिक जानकारी के लिए 8988098067 और 8988098068 नंबरों पर संपर्क करने को कहा है।

SHARE