एमबीएम न्यूज, मंडी।। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री के सरकारी आवास से उनकी सोने की दो अंगूठियां गायब होने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। जानकारी मिली है कि इस संबंध में एसपी के घर काम करने वाले जिन कर्मचारियों से पूछताछ की गई थी, उनमें से एक जहर निगल लिया है।
क्या है मामला
सप्ताह भर पहले जब दो अंगूठियां जब घर से गायब हुई तो शालिनी ने उन्हें अपने स्तर पर खूब तलाशने की कोशिश की। ये अंगूठियां उन्हें शादी में उपहार स्वरूप मिली थीं। जब ये अंगूठियां नहीं मिली तो उन्होंने इसकी शिकायत सदर थाना में दी। इसके बाद सदर थाना पुलिस की टीम ने भी घर पर आकर तलाशी करने के साथ-साथ घर पर काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की।
जिन कर्मियों से पूछताछ की गई थी उनमें से एक महिला ने पिछले कल जहर खा लिया। महिला को परिवार वाले सुंदरनगर अस्पताल ले गए जहां से फिर उसे जोनल हास्पिटल मंडी लाया गया। यहां पर महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि उन्होंने किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है। सदर थाना पुलिस को भी सिर्फ अपनी अंगूठियां गुम होने की सूचना दी है। महिला ने जहर क्यों खाया इस बारे में भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
(यह खबर एमबीएम न्यूज नेटवर्क के साथ सिंडिकेशन के तहत प्रकाशित की गई है)