शिमला।। रोहड़ू में शाही महात्मा गैंग के बाद अब शिमला पुलिस ने रामपुर में दलीप कुमार उर्फ राधे गैंग का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। पुलिस ने का कहना है कि अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर गिरोह ‘राधे गैंग’ की जड़ों औऱ संपर्कों के बारे में तफ़्तीश के दौरान कई चौंकाने वाली जानकारियां मिल रही हैं।
हिमाचल प्रदेश पुलिस का कहना है कि इस गिरोह का सरगना दलीप कुमार उर्फ राधे रामपुर के बेरोजगार युवाओं को अपने जाल में फंसाता था। पुलिस का दावा है कि वो इलाके के युवाओं को बद्दी में सिक्यॉरिटी गार्ड की नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले जाता था और फिर बाद में उनसे नशीली चीज़ों की तस्करी करवाता था।
पुलिस का कहना है कि क़रीब दो दर्जन लोग इस गिरोह से जुड़े हैं। दलीप कुमार उर्फ राधे से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर इस गिरोह से जुड़े सदस्यों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
रामपुर में सक्रिय राधे गैंग बेरोजगार युवाओं को कंपनियों में नौकरी का झांसा देकर चिट्टा तस्करी करवाता था। मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द इसमें कई गिरफ्तारियां होंगी। नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है
रामपुर में सक्रिय राधे गैंग बेरोजगार युवाओं को कंपनियों में नौकरी का झांसा देकर चिट्टा तस्करी करवाता था। मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द इसमें कई गिरफ्तारियां होंगी। नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है
– संजीव कुमार गांधी, एसपी, शिमला
अमर उजाला की ख़बर के अनुसार, शिमला में नशे से जुड़े जितनी भी तस्कर पकड़े जाते हैं, उनमें ज्यादातर अन्य राज्यों से होते हैं। अब तक पकड़े गए 102 अंतरराज्यीय तस्करों में करीब 60 पंजाब से हैं। पुलिस ने दावा किया है कि यह गिरोह पंजाब से चिट्टा लाकर रामपुर और आसपास के इलाक़े में सप्लाई किया करता था। दलीप उर्फ राधे बद्दी में रहकर सबकुछ ऑपरेट करता था।
कैसे पता चला राधे का
पुलिस ने 18 अक्तूबर को गुप्त सूचना के आधार पर संदीप कुमार नाम के एक अभियुक्त को चरस के साथ दबोचा था। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यहां एक गिरोब लंबे समय से सक्रिय है। इसके बाद पुलिस ने जांच के आधार पर बद्दी से दलीप कुमार उर्फ राधे को पकड़ा।
अब पुलिस अभियुक्तों के बैंक खातों की भी जांच करेगी। पिछले दिनों पुलिस ने रोहड़ू में शाही महात्मा गैंग का भंडाफोड़ करने का भी दावा किया था, जिसपर इस इलाक़े में सालों से चिट्टे का कारोबार चलाने का आरोप। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और अभी और बहुत कुछ सामने आ सकता है।
हिमाचल में पहली बार पकड़ा गया हेरोइन से भी ज्यादा खतरनाक ड्रग- मेथ