धर्मशाला।। भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने मंडी और कांगड़ा के सांसदों के लॉकडाउन के दौरान दिल्ली से हिमाचल लौटने पर टिप्पणी की है। पूर्व सांसद ने कहा है कि कानून सबके लिए बराबर होता है।
फेसबुक पर एक पोस्ट के शुरुआती हिस्से में शांता कुमार ने लिखा है, “कुछ मित्रों ने ठीक सवाल किया हमारे दो सांसदों के बारे में। इस बारे में मेरा स्पष्ट कहना है- कानून सब के लिए होता है और कानून निभाने के लिए होता है। उनका यह कहना है कि उन्होंने विधिवत अनुमति ली थी।”
वरिष्ठ भाजपा नेता लिखते हैं, “सभी कायकर्ता सावधान रहें क्योंकि ..बात निकलेगी तो दूर तलक जायेगी।” उन्होंने इस संबंध में ट्वीट भी किया है।
कुछ मित्रों ने ठीक सवाल किया… हमारे दो सांसदों के बारे में । इस बारे में मेरा स्पष्ट कहना है.. कानून सब के लिए होता है और कानून निभाने के लिए होता है। उनका यह कहना है कि उन्होंने विधिवत अनुमति ली थी ।
सभी कायकर्ता सावधान रहें क्योंकि ..बात निकलेगी तो दूर तलक जायेगी… 1/1— Shanta Kumar (@shantakumarbjp) April 19, 2020
शांता कुमार ने तब्लीगी जमात के सदस्यों द्वारा दुर्व्यवहार को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने लिखा है,”तबलीग़ ज़मात के कारण लगभग आधे देश में बीमारी फैल गयी है। सैंकडों मरेंगे। हैरानी इस बात की है कि इनकी बदतमीज़ी अभी भी रूकी नहीं। स्वास्थ्य कर्मियों पर पत्थर बरसाये जा रहे हैं। मैं सरकार से कहूंगा बहुत सहन हो गया अब पानी सिर के ऊपर से निकल गया।अब तुरत इस ज़मात पर पाबंदी लगाई जाए।”