हिमाचल में 30 अगस्त तक स्कूल बंद, आदेश तुरंत प्रभाव से लागू

शिमला।। हिमाचल प्रदेश में 28 अगस्त तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है। शुक्रवार को इस सम्बंध में आदेश जारी हो गए हैं। 29 और 30 अगस्त को रविवार और जन्माष्टमी की छुट्टी होने के चलते हिमाचल प्रदेश में अब 30 अगस्त तक स्कूल बंद रहेंगें।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। इससे पहले हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 22 अगस्त तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया था। लेकिन शुक्रवार को जारी नए आदेशों के तहत अब स्कूल 28 अगस्त तक बंद रहेंगे।

प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राम सुभग सिंह की ओर से यह आदेश जारी किये गए हैं। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे। सरकारी अवकाश को छोड़कर शिक्षकों और गैर शिक्षकों को स्कूलों में नियमित तौर पर आना होगा। शिक्षक स्कूलों से ही विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाएंगे।

SHARE