शाहपुर के बोह में बारिश के चलते थमा रेस्क्यू ऑपरेशन

कांगड़ा।। शाहपुर के बोह वैली में एनडीआरएफ की टीम सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी थी। लेकिन शाम 5 बजे बारिश के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया है।

पिछले कल यहाँ 7 मकान बाढ़ की चपेट में आ जाने से करीब 14 लोगों के मलबे में दबने की खबर थी। एनडीआरएफ के रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी तक 5 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। जबकि 1 महिला का शव बरामद हुआ है। वहीं अभी तक 8 लोग लापता बताए जा रहे हैं। बारिश थमते ही दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होगा।

सीएम जयराम ठाकुर ने भी आज यहाँ का दौरा कर हालातों का जायज़ा लिया। सीएम ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद की बात कही है।

SHARE