शिमला।। हिमाचल प्रदेश सरकार ने रिफाइंड तेल के टेंडर रद्द कर दिए हैं। ऐसे में अब राशनकार्ड धारकों को रिफाइंड तेल के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। प्रति लीटर तेल के रेट अधिक होने के कारण खाद्य आपूर्ति निगम ने यह टेंडर रद्द किया है।
बता दें कि तीन कंपनियों ने इस टेंडर में भाग लिया था। सबसे कम रेट वाली कंपनी ने 153 रुपये प्रति लीटर दाम बताया था। सब्सिडी देने के बाद उपभोक्ताओं को 125 से 130 रुपये में यह तेल मिलना था। जानकारी के अनुसार सरकार उपभोक्ताओं को 110 रुपये प्रति लीटर रिफाइंड तेल देने पर विचार कर रही है। इसी वजह से टेंडर रद्द किया गया है।
खाद्य आपूर्ति निगम ने अब दोबारा कम्पनियों से टेंडर मांगें हैं। अब यह टेंडर 10 दिन बाद होगा। जब तक यह टेंडर नहीं हो जाता, तब तक राशनकार्ड उपभोक्ताओं को दो लीटर सरसों तेल ही मिलता रहेगा।
इस बारे जानकारी देते हुए नागरिक एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि उपभोक्ताओं को सस्ते दामों में रिफाइंड दिया जाना है। रेट ज़्यादा होने के कारण यह टेंडर रद्द किया गया है। जल्द ही अगले टेंडर के लिए कम्पनियों से आवेदन मांगे जायेंगें।
बता दें कि हिमाचल में साढ़े 18 लाख उपभोक्ताओं को सस्ता राशन मिलता है। इसमें आटा और चावल केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जबकि तेल, दालें, चीनी और नमक राज्य सरकार द्वारा अपने स्तर पर सब्सिडी पर उपलब्ध कराया जा रहा है।