धर्मशाला: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन, नारेबाजी

1

धर्मशाला।। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में कुछ लोगों के समूह ने नागरिकता संशोधन क़ानून और इसके विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के दौरान पुलिस द्वारा बरती गई सकती के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया। गांधी स्मृति वाटिका में जुटे लोगों ने तख़्तियाँ लेकर नारेबाज़ी की।

इस दौरान जुटे लोगों को संबोधित कर रहीं अनुभूति ने कहा नागरिकता क़ानून और इसके ख़िलाफ़ प्रदर्शनों के दौरान जामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों पर पुलिस के बल प्रयोग के विरोध में यहाँ जुटे हैं।

उन्होंने कहा कि यह क़ानून एक तरह से सांप्रदायिक आधार पर बाँटने वाला है और आने वाले समय में देश में एनआरसी लागू की गई तो स्थिति ख़राब हो सकती है।