नववर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस ने ढूंढ निकाली 9 दिन से लापता किशोरी

0

पावंटा साहिब।। पावंटा साहिब पुलिस ने करीब 10 दिन से लापता एक किशोरी को ढूंढ निकाला है। 14 साल की यह किशोरी 22 दिसंबर से लापता थी।

यूपी के लखीमपुर की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी बेटी लापता हो गई है। 35 वर्षीय महिला का कहना था कि उसने बेटी को अपने स्तर पर सब जगह ढूंढ लिया है मगर उसका कुछ पता नहीं चल रहा।

पुलिस ने शिकायत मिलने पर आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया था। 31 दिसंबर को पुलिस ने टेक्नॉलजी का इस्तेमाल और सूचनाओं के आधार पर कार्यवाही की और लड़की को यूपी के लखीमपुर से ढूंढ निकाला।