अटल के जन्मदिन पर इंदिरा को श्रद्धांजलि देकर क्या संदेश दे गए CM सुक्खू?

इन हिमाचल डेस्क।।  दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बाद स्वस्थ होने के बाद हिमाचल लौटने से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी स्मृति संग्रहालय पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इस संबंध में उनके आधिकारिक फेसबुक पेज पर लाइव भी किया गया है जिसमें वह सफदरजंग रोड पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी।

हालांकि, न तो आज इंदिरा गांधी की जयंती थी और न ही पुण्य तिथि। वैसे तो किसी को याद करने के लिए कोई खास दिन तय नहीं होता मगर राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऐसा एक खास कारण से किया है। दरअसल, आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन था। अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने न तो दिल्ली में उन्हें श्रद्धांजलि दी और न ही हिमाचल आकर। इस संबंध में उनके सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी कोई पोस्ट नहीं है।

अमूमन यह देखा गया है कि किसी भी पार्टी के नेता, विशेेषकर मुख्यमंत्री, अन्य पार्टी की बड़ी हस्तियों, विशेषकर दिवंगत प्रधानमंत्रियों को उनकी जयंती या पुण्य तिथि पर जरूर याद करते हैं। हिमाचल में भी यही परंपरा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व प्रेम कुमार धूमल भी रिज मैदान जाकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देते रहे हैं। लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अटल के जन्मदिन पर उन्हें किसी भी तरह से श्रद्धांजलि न देकर और विशेष तौर पर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देकर एक तरह से संदेश देने की कोशिश की है। यह संदेश पार्टी आलाकमान के लिए है कि वह गांधी परिवार के लिए पूरी तरह निष्ठावान हैं।

सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इंदिरा गांधी संग्रहालय में कहा कि स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश की एकता व अखंडता के लिए दिए गए सर्वाेच्च बलिदान को सदैव याद रखा जायेगा। उन्होंने कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री के रूप में अनेक ऐसे अभूतपूर्व निर्णय लिए जिन्होंने भारत के विकास को नवीन दिशा प्रदान की। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी को उनके विराट व्यक्तित्व और जन-जन के हित में लिए गए निर्णयों के लिए सदैव स्मरण रखा जाएगा।”

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल को देश के मानचित्र पर एक राज्य के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ही स्थापित किया। उनके इस निर्णय से हिमाचल के विकास को उचित दिशा प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान करने और प्रदेश वासियों की चिर लंबित मांग को पूर्ण करने के लिए हिमाचल वासी सदैव उन्हें याद रखेंगे।