हिमाचल: बेरहमी से मारी गई अजगर के पेट में थे 50 अंडे

एमबीएम न्यूज, अंब।। अंब उपमंडल के एक गांव में अजगर की जान लेने के मामले में नई जानकारी सामने आई है। अजगर का पोस्टमॉर्टम करने पर पता चला है कि अजगर मादा थी औऱ उसके पेट में लगभग 50 अंडे थे।

पोस्टमॉर्टम में यह पता भी चला है कि अजगर को बेरहमी से पीटकर मारा गया है। उसका सिर कुचल दिया गया था और उसके शरीर पर नुकीली चीजों से वार किए गए थे। पुलिस ने पहले ही इस मामले में पांच लोगों के नाम दर्ज किए हैं।

दरअसल, बुधवार शाम को डीएसपी अंब सृष्टि पांडे अपने वाहन से कहीं जा रही थीं। इसी दौरान सड़क पर एक जगह उन्हें भीड़ दिखी। उन्हें पता चला कि एक अजगर धीरे धीरे सड़क पार कर रहा है। इस पर उन्होंने लोगों को हटाकर अजगर को सड़क पार करने दी। लेकिन कुछ समय बाद जब वह उसी सड़क से लौटीं तो अजगर को मरा हुआ पाया।

घटना से आहत और नाराज डीएसपी ने तुरंत जांच शुरू की और अजगर को मारने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें

इस मामले में वन विभाग के रेंज अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के दौरान मादा अजगर के पेट से करीब 49 अंडे बरामद किए गए हैं। हालांकि, पोस्टमॉर्टम की विस्तृत रिपोर्ट का अभी इंतजार है।

(यह खबर एमबीएम न्यूज नेटवर्क के साथ सिंडिकेशन के तहत प्रकाशित की गई है)

SHARE