आसमानी बिजली गिरने से डेढ़ दर्जन बकरियों की मौत

चंबा।। गुरुवार को आसमानी बिजली गिरने से तीन भेड़ पालकों की डेढ़ दर्जन बकरियों की मौत हो गई। इस प्राकतिक आपदा में एक दर्जन से अधिक बकरियां घायल भी हुई हैं। घटना चंबा जिले के सलूणी उपमंडल के ऊपरी क्षेत्र की थत्थी धार की है।

मिली जानकारी के अनुसार भेड़ पालक टेक चंद पुत्र फ़त्तू राम निवासी नडल भुनाड अपने साथियों के साथ भांदल की थत्थीधार में बकरियों को चराने के लिए गए थे। इस दौरान रात को अचानक आसमानी बिजली गिरी। गनीमत यह रही की भेड़ पालक बिजली की चपेट में नहीं आये। लेकिन बकरियां आसमानी बिजली की चपेट में आ गईं।

इस घटना में टेक चंद की तीन बकरियां व तीन बकरे, अन्य साथी की चार बकरियां व दो बकरे और देव राज निवासी खलोह की चार बकरीयां व एक बकरे की मौके पर मौत हो गई, जबकि 13 बकरियां घायल हो गई हैं। नूह पंचायत प्रधान भोटी देवी ने प्रशासन से प्रभावितों को उचित मुवावजा देने की मांग की है।

इसके अलावा बिलासपुर जिले के स्वारघाट में भी आसमानी बिजली गिरी है। स्वारघाट के जाला देवी में आसमानी बिजली गिरने से मंदिर क्षतिग्रस्त हुआ है। माता की पुरानी पिंडी और सुदर्शन चक्र वाली अंगूठी का ऊपरी हिस्सा खंडित हुआ है।

SHARE