किन्नौर।। जिला किन्नौर के बटसेरी में चट्टानें गिरने से टूटे पुल की जगह 20 दिन के भीतर नया पुल तैयार किया जाएगा। सांगला-छितकुल मार्ग सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मार्ग है। इस मार्ग पर क्षतिग्रस्त सड़क के 300 मीटर हिस्से की भी जल्द मरम्मत की जाएगी।
बता दें चीन-तिब्बत बॉर्डर पर भारतीय सेना और आईटीबीपी की तीन पोस्टें हैं। इसी मार्ग से इन पोस्टों के लिए सामग्री भेजी जाती है। यही कारण है कि सरकार इस मार्ग को खोलने में देरी नहीं करना चाहती है।
बीते रविवार को यहाँ भूस्खलन के कारण बड़ा हादसा पेश आया है। जिसमें 9 पर्यटकों की जान चली गयी है। पहाड़ से चट्टानें गिरने के कारण से करोड़ों का पुल भी टूट गया है। जिससे बटसेरी गांव का देश-दुनिया से संपर्क कट गया है।
लोक निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुभाशीष पांडा ने बताया कि 20 दिन के भीतर नया पुल तैयार हो जाएगा। सांगला-छितकुल मार्ग सेना के अलावा पर्यटकों और बागवानों के लिए भी महत्वपूर्ण है। इन दिनों सेब सीजन भी शुरू हो गया है। ऐसे में सरकार पुल और सड़क को बहाल करने में देरी नहीं करेगी।