राजद्रोह मामले में पूर्व सीपीएस नीरज भारती को मिली ज़मानत

1

शिमला।। भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद भारतीय जवानों की शहादत को लेकर टिप्पणी करने वाले ज्वाली के पूर्व विधायक को कोर्ट से जमानत मिल गई है। इससे पहले सुबह कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था।

नीरज भारती की गिरफ़्तारी शुक्रवार शाम को हुई थी। शनिवार को कोर्ट ने उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा था। रिमांड की अवधि पूरी होने पर मंगलवार को फिर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। जिला कोर्ट में एडिशनल सीनियर जज सिदार्थ सरपाल की कोर्ट ने भारती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज था मगर ज़मानत अर्ज़ी पर सुनवाई के लिए दो बजे का समय तय किया था।

दोपहर बाद दो बजे उनकी अर्ज़ी पर सुनवाई हुई जिसके बाद उन्हें ज़मानत दे दी गई।

क्या है मामला, जानने के लिए आगे दिए लिंक पर जाएं-

नीरज भारती ने सेना पर ऐसा क्या लिखा था कि ‘राजद्रोह’ में हुई गिरफ़्तारी