बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वीकार किया बिंदल का इस्तीफा

1

शिमला।। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश बीजेपी के अध्य्क्ष रहे राजीव बिंदल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। बिंदल ने स्वास्थ्य निदेशक वायरल ऑडियो मामले में हो रही चर्चा के बाद नड्डा को बुधवार शाम इस्तीफा भेज दिया था जिसे शाम को स्वीकार कर लिया गया।

इस्तीफा देने के बाद बिंदल ने क्या कहा था, देखें-

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पद से त्यागपत्र भेजने को लेकर क्या कहा राजीव बिंदल ने, देखें।

In Himachal ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಬುಧವಾರ, ಮೇ 27, 2020

सीएम जयराम ठाकुर से इस संबंध में जब पत्रकारों ने सवाल किए थे तो उनका क्या कहना था, ये भी सुनें-

देखें, राजीव बिंदल के इस्तीफे और ऑडियो टेप मामले की जांच को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने क्या कहा।

In Himachal ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಬುಧವಾರ, ಮೇ 27, 2020

पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने भी मामले पर प्रतिक्रिया दी थी-

बिंदल के इस्तीफे पर क्या बोले पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, देखें।

In Himachal ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಬುಧವಾರ, ಮೇ 27, 2020

क्या है पूरा मामला, जानें-

स्वास्थ्य निदेशक केस: बेटी की कंपनी के कर्मचारी की गिरफ्तारी के बाद बिंदल ने दिया इस्तीफा