हिमाचल प्रदेश में फिर महंगा हुआ एलपीजी सिलिंडर, कल से बढ़ेंगे दाम

0

शिमला।। बढ़ती महंगाई ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमतें भी लगातार आसमान छू रही है। हिमाचल प्रदेश में अब घरेलू रसोई गैस सिलिंडर 25.50 रुपये और व्यावसायिक सिलिंडर 82 रुपये महंगा हो गया है।

रसोई गैस की बढ़ी हुई यह कीमतें गुरुवार से प्रदेश में लागू हो गईं हैं। इस माह उपभोक्ताओं को घरेलू रसोई गैस सिलिंडर 931.50 रुपये में मिलेगा। इसमें होम डिलिवरी के 52.50 रुपये भी शामिल हैं।

वहीं व्यावसायिक सिलिंडर की बात की जाए तो जुलाई माह में इसकी कीमत 1705 रुपये हो गयी है। इसमें 59 रुपये डिलिवरी चार्ज के भी शामिल हैं। घरेलू उपभोक्ताओं को 31 रुपये की सब्सिडी मिलेगी जो उनके बैंक खाते में लौटाई जाएगी।