शिमला।। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के आठ साल पूरे होने पर शिमला में 31 मई को होने जा रहे कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस के प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी चुनावी साल में जनता को भ्रमित कर रही है। उन्होंने कहा कि पीएम ने हिमाचल के साथ किया कोई भी वादा पूरा नहीं किया। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
राठौर ने कहा कि पीएम ने सेब पर आयात ड्यूटी बढ़ाने के साथ सेब के जूस को कोल्ड ड्रिंक में इस्तेमाल करने का वादा किया था मगर इस वादे को आज तक पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, सीएम ने आज तक हिमाचल के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं की है।
राठौर ने कहा कि पीएम हिमाचल को गुमराह करते रहे हैं। देश में महंगाई चरम पर है, युवा बेरोजगार हैं और जिन अच्छे दिनों की बात बीजेपी ने की थी, वे तो आए नहीं, उल्टा नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश पर हजारों करोड़ का कर्ज है। ऐसे में प्रदेश को बड़ा आर्थिक पैकेज दिया जाना चाहिए।