अनिल मनकोटिया पर किया जाएगा मानहानि का दावा : कश्मीर ठाकुर

हमीरपुर।। सीटू के राष्ट्रीय सचिव व सीपीएम के वरिष्ठ नेता कश्मीर सिंह ठाकुर ने अनिल मनकोटिया द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है। अनिल मनकोटिया ने सीटू व सीपीएम नेताओं पर आउटसोर्स कर्मचारियों से लाखों रुपये ऐंठने के आरोप लगाए थे, जिन्हें कश्मीर ठाकुर से सिरे से खारिज किया है।

कश्मीर ठाकुर ने मनकोटिया पर पलटवार करते हुए कहा कि इस मामले में अनिल मनकोटिया पर मानहानि का दावा किया जाएगा। उन्होंने कहा की वह पार्टी को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं।

कश्मीर ठाकुर ने कहा कि बिजली बोर्ड के आउटसोर्स कर्मचारियों से जिस व्यक्ति ने पैसे लिए थे, उसके खिलाफ विभिन्न थानों में केस दर्ज हुए हैं और पुलिस कार्रवाई कर रही है। उस व्यक्ति को पार्टी से भी निष्कासित कर दिया गया है। अनिल मनकोटिया पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो तथ्यहीन हैं। मनकोटिया पर मानहानि का दावा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वह इससे पहले भी पुलिस को शिकायत सौंप चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मनकोटिया उन पर दो बार गाड़ी चढ़ा कर मारने की कोशिश कर चुका है।

सीटू-सीपीएम नेताओं पर आउटसोर्स कर्मचारियों से ठगी का आरोप

SHARE