शिमला।। हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार 27 दिसंबर को अपने दो साल पूरे करने जा रही है। इस मौक़े पर पार्टी एक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शिरकत करेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि इस मौक़े पर जो कार्यक्रम होगा, इसमें आम जनता के अलावा राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए हज़ारों लाभार्थी भी शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री ने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं, आम जनता के अलावा राष्ट्रीय स्तर के बीजेपी नेता भी हिस्सा लेंगे और इसके लिए ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं। चूँकि केंद्रीय गृहमंत्री भी शिमला आ रहे हैं इसलिए वीवीआईपी मूवमेंट के कारण शिमला शहर के ट्रैफ़िक प्रबंधन को लेकर भी ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं ताकि जनता को परेशानी न हो।
दो साल पूरे होने के अवसर पर जयराम सरकार एक पुस्तिका भी लॉन्च करेगी जिसमें अब तक की उपलब्धियाँ को ब्योरा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पार्टी के अन्य नेताओं और कैबिनेट के सहयोगियों के साथ शिमला के रिज का दौर करके तैयारियों का जायज़ा भी लिया है और प्रबंधन को लेकर सुझाव दिए हैं।
हिमाचल में जब पूर्ण बहुमत की सरकार है तो हर साल जश्न का लॉजिक क्या?