चेतन से मिलीं 6 माह में सब बेराजगारों को नौकरी की गारंटी देने वालीं आजाद प्रत्याशी

0

शिमला।। जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट पर उपचुनाव लड़ रहीं निर्दलीय प्रत्याशी सुमन कदम ने दूसरे निर्दलीय प्रत्याशी चेतन बरागटा से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया है। सुमन कदम इससे पहले अपनी चुनावी घोषणाओं को लेकर भी चर्चा में रही हैं। हाल ही में उन्होंने मंत्री सुरेश भारद्वाज के खिलाफ मुख्य चुनाव आयुक्त को शिकायत भी दी है।

चेतन बरागटा से मुलाकात का फोटो सुमन ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर शेयर किया है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “आज मुझे कोटखाई स्टेडियम में माननीय चेतन भाई से उनका अमूल्य आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिला। जिनका दिल सेब की तरह मीठा है, जो कि उनका चुनाव चिन्ह भी है।”

युवाओं को नौकरी, बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा

इससे पहले भी वह अपनी चुनावी घोषणाओं को लेकर चर्चा में रही हैं। उन्होंने बेरोजगारों को 6 महीने में नौकरी की गारंटी और बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाने जैसी कई घोषणाएं की हैं।

अपनी 16वीं घोषणा में उन्होंने लिखा है, “सभी बेरोजगार युवाओं को नौकरी की गारंटी। जुब्बल नावर कोटखाई के सभी बेरोजगार युवाओं को 6 महीने के अंदर नौकरी की गारंटी। हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसी गारंटी दी जा रही है।”

17वीं घोषणा में लिखा है, ” सभी बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा। जुब्बल नावर कोटखाई के सभी धर्म के 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को साल में एक बार उनकी पसंद के तीर्थ स्थान तक की मुफ्त यात्रा की गारंटी। हिन्दू बुजुर्ग अयोध्या के निर्माणाधीन राम मंदिर जाकर भगवान श्री राम की पावन जन्मभूमि के दर्शन करके आ सकते हैं।”

इसके अलावा उन्होंने ओलावृष्टि के कारण हुए नुकसान का तुरंत मुआवजा, जहाँ घर वहाँ इंटरनेट का पूरा सिग्नल, जहाँ घर वहाँ स्ट्रीट लाइट, जहाँ घर वहाँ पक्की सड़क, जहाँ घर वहाँ कूड़े वाला, जहाँ कोरोना के कारण मृत्यु वहाँ तुरंत मुआवजा, जहाँ सेब मंडी वहाँ तुरंत पेमेंट, जहाँ सेब मंडी वहाँ लाइसेंस वाले आढ़ती, पुलिस की आठ घंटे ड्यूटी, महिलाओं और विद्यार्थियों को बसों में मुफ्त यात्रा जैसी कई घोषणाएं की हैं।

अन्य प्रत्याशियों को शुभकामनाएं

आजाद प्रत्याशी सुमन कदम इससे पहले जुब्बल कोटखाई से चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं भी दे चुकी हैं। उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें सभी प्रत्याशियों की फोटो थी और लिखा था, “जुब्बल नावर कोटखाई के महान नेतागण रोहित ठाकुर जी, नीलम सरैईक जी, चेतन बरागटा जी को आगामी चुनाव की हार्दिक शुभकामनाएं।”

मंत्री सुरेश भारद्वाज के खिलाफ शिकायत

इसके अलावा हाल ही में उन्होंने मंत्री सुरेश भारद्वाज के खिलाफ मुख्य चुनाव आयुक्त को शिकायत दी है। शिकायत में कहा है कि मंत्री सुरेश भारद्वाज ने एक जनसभा के दौरान उनके जन्म स्थान और यहां की न होने की बातें कही है और भरी जनसभा में उनका मज़ाक उड़ाया गया है।

मंत्री भारद्वाज ने जनसभा में कहा कि नीलम सरैईक और रोहित ठाकुर क्या कोई बांग्लादेश से आए हैं। ये क्या जुब्बल-कोटखाई के लोग नहीं। ये कोई किसी पार्टी का सामान है क्या। तीनों प्रत्याशी इसी इलाके के हैं। तीनों में से जो जीतेगा, उनका ही स्वाभिमान है। चौथी भी है एक सुमन कदम वह इस एरिया की नहीं है।

उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त से उनकी इस शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेने और मंत्री सुरेश भारद्वाज के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की की माँग की है।