कांग्रेस सरकार में 183 रुपये में मिलता था गैस सिलिंडर: रामलाल ठाकुर

बिलासपुर।। कांग्रेस सरकार के समय घरेलू गैस सिलिंडर 183 रुपये में मिलता था। यह बात श्री नयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने कही है। उन्होंने कहा कि आज एलपीजी सिलिंडर की कीमत 1000 रुपये से भी अधिक हो गई है। पेट्रोल-डीजल, प्याज, टमाटर समेत कई सब्जियों के दाम दो से तीन गुना बढ़ गए हैं।

उन्होंने कहा कि सीएम और मंत्री महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों से मुंह मोड़कर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। हाल में सीएम ने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया था कि महंगाई कांग्रेस के समय से है, लेकिन मनमोहन सिंह के कार्यकाल में गैस सिलिंडर 182-183 रुपये में मिलता था। कांग्रेस सरकार के समय लोगों को गैस सिलिंडर पर सब्सिडी भी मिलती थी, लेकिन अब वह सरकार के खाते में जा रही है।

रामलाल ठाकुर ने कहा कि अब जनता भाजपा का असली चेहरा पहचान चुकी है। उन्होंने कहा कि मंडी उपचुनाव में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम जयराम की प्रतिष्ठा दाव पर है।

SHARE