एमबीएम न्यूज़, सोलन।। सोलन जिले के नगर परिषद नालागढ़ के अंतर्गत दो सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ एक ही दिन में दो बार होने का मामला सामने आया है। पहले नालागढ़ के विधायक लखविंदर सिंह राणा ने शुभारंभ किया और उसके बाद पूर्व विधायक कृष्ण लाल ठाकुर भी अपने समर्थकों के साथ पहुँच गए। उन्होंने भी सड़क के निर्माण कार्य के शुभारंभ का एलान कर दिया।
सत्ता पक्ष और विपक्ष से जुड़ा यह रोचक किस्सा देखकर हर कोई इस बात को समझने में लगा है कि आखिर नेताओं ने ऐसा क्यों किया। वहीं जब वर्तमान व पूर्व विधायक से इस बारे में पूछा गया तो दोनों ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए नजर आए।
एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें
विधायक का कहना है कि शहरवासियों की काफी लंबे समय से सड़क के निर्माण को लेकर मांग थी, जिसको लेकर शहरवासियों व कांग्रेस समर्थिक पार्षदों ने उनके समक्ष मांग रखी थी। उसके बाद इस सड़क के निर्माण के लिए बजट का प्राभदान करवाया गया और अब इसका शुभारंभ किया गया है। जल्द ही इस सड़क का निर्माण करवाने के बाद यह मार्ग जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।
(यह खबर एमबीएम न्यूज नेटवर्क के साथ सिंडिकेशन के तहत प्रकाशित की गई है)