आई.सी.एस.ई स्कूलों की वार्षिक बैठक का आयोजन 16–17 को

0
4

धर्मशाला।। उत्तर भारत के आई.सी.एस.ई स्कूलों की ‘ वार्षिक आम बैठक ’ का आयोजन 16 व 17 सितंबर को किया जाएगा। इस बैठक का मुख्य प्रतिपाद्य विषय (थीम )‘ रेजिलिएशन एंड रीइन्वेंशन ’ रहेगा। जिसमें उत्तर भारत के आई.सी.एस.ई स्कूलों के लगभग 140 प्रिंसिपल भाग लेंगे तथा अपने विचारों को साझा करेंगे।

पहले दिन की बैठक के मुख्यातिथि के रूप में जिलाधीश कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल व काउंसिल सेक्रेटरी गेरी अरथून होंगे। जबकि दूसरे दिन श्री संजय कुंडू डीजीपी हिमाचल प्रदेश इस बैठक के मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

साथ ही साथ कुल्लू वैली स्कूल के प्रिंसिपल श्री संजीव भारद्वाज, लुइस लोपासेस प्रेसिडेंट (एएसआईएसी) , श्रीमती निर्मल कौर रीजनल सेक्रेटरी (एएसआईएसी) व सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर ग्रेसी एमडी विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। प्रस्तुत बैठक का आयोजन डी‘पोलो’ होटल धर्मशाला में किया जाएगा।