पिछले एक साल में हिमाचल में बढ़ी बेरोज़गारी, इस रिपोर्ट में सामने आई बात

प्रतीकात्मक तस्वीर

शिमला।।। एक ओर तो कांग्रेस ने पहली कैबिनेट में एक लाख सरकारी नौकरियां और पांच साल में पांच लाख रोज़गार देने की गारंटियां पूरी नहीं की है, दूसरी ओर इकनॉमिक सर्वे-2023-24 रिपोर्ट में पता चला है कि राज्य में बीते साल बेरोज़गारी दर बढ़ गई है।

इस रिपोर्ट के अनुसार, बेरोज़गारी दर 2021-22 में बेरोज़गारी दर 4 फीसदी थी, जो 2022-23 में 4.4 फीसदी हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, ग्रामीण इलाक़ों की तुलना में प्रदेश के शहरी इलाक़ों में ज़्यादा लोग बेरोज़गार हैं।

राज्य के ग्रामीण इलाक़ो में महिलाओं और पुरुषों में बेरोज़दारी दर क्रमश: 3.8 और 3.3 फीसदी है। शहरों में यह प्रतिशत थोड़ा और ज़्यादा है।

हाालांकि, हिमाचल में बेरोज़दारी दर अन्य पड़ोसी राज्यों की तुलना में अभी भी कम है।

SHARE