हिमाचल में सरकारी दफ्तर 26 मार्च तक बंद, कर्मचारियों को विशेष निर्देश

1
10

शिमला।। हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन के चलते सरकारी कार्लाययों को 26 मार्च तक बंद रखने का फ़ैसला किया गया है। राज्य सरकार की ओर से ज़रूरी सेवाओं के लिए जिन कार्यालयों को अधिसूचित किया गया है, वे खुले रहेंगे। सीएम जयराम ठाकुर ने अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद यह फ़ैसला लिया है।

सीएम कर्मचारियों से अपील की है कि वे अपने परिजनों के साथ घरों पर रहें और वे स्टेशन से दूर न जाए क्योंकि किसी भी समय उन्हें कार्यालय बुलाया जा सकता है। यानी अगर मूल रूप से मंडी का कोई शख़्स शिमला में नौकरी कर रहा है तो उसे मंडी नहीं जाना होगा। शिमला में ही रहना होगा।

लॉकडाउन के चलते किराना, दवाई और सब्ज़ियों जैसी ज़रूरी चीज़ों की दुकानें ही खुली रहेंगी, इसके अलावा अन्य कारोबारी गतिविधियों पर रोक है। राज्य की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है और परिवहन सेवाएँ भी निलंबित हैं।

कोरोना वायरस की ज़रूरी बातें जो आपको मालूम होनी चाहिए