मंत्रियों-अफसरों के लिए खरीदी फॉर्च्यूनर-क्रिस्टा समेत 229 गाड़ियां

शिमला।। हिमाचल प्रदेश सरकार ने पिछले साल 229 गाड़ियाँ ख़रीदी हैं। प्रदेश के मंत्रियों और अधिकारियों के लिए ख़रीदी गई इन गाड़ियों की संख्या का पता विधानसभा में चला है।

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने इस संबंध में सवाल पूछा था। जवाब में पता चला है कि पिछले साल 229 गाड़ियाँ ख़रीदी गई हैं। इनमें मंत्रियों और अधिकारियों के लिए फॉर्च्यूनर और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा ख़रीदी गई हैं।

बता दें कि वाहनों के लिए निश्चित सीमा होती है। तय किलोमीटर चल जाने के बाद फ़्यूल एफिशंसी आदि के आधार पर वाहन बदलने की नीति है। पिछले साल ख़रीदने गए वाहनों पर 10 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आया है। इनमें फॉर्चयूनर की क़ीमत लगभग 35 लाख रुपये और क्रिस्टा की कीमत 20 से 25 लाख रुपये है।

SHARE