सरकार ने और आसान की हिमाचल आना चाह रहे पर्यटकों की राह

सेल्फी लेती टूरिस्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

शिमला।। हिमाचल प्रदेश सरकार ने पर्यटकों को आने देने के लिए नियमों को आसान कर दिया है। अब वे रैपिड एंटीबाडी टेस्ट रिपोर्ट लेकर आ सकते हैं। पहले RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट लेकर आना पड़ता था जो महंगी तो थी मगर साथ में भरोसेमंद भी ज्यादा थी।

कैबिनेट ने फैसला लिया है कि अब 96 घण्टों के अंदर जारी हुई रिपोर्ट मान्य होगी। पहले 72 घण्टों के अंदर जारी हुई रिपोर्ट वालों को ही हिमाचल में प्रवेश मिलता था। साथ ही 10 साल से कम उम्र के बच्चों की टेस्ट रिपोर्ट दिखाना जरूरी नहीं होगा। (भले वह बिना लक्षणों वाला कैरियर हो)

इसके अलावा पहले जहां होटल में कम से कम 5 दिन की बुकिंग करवानी पड़ती थी, अब सिर्फ 2 दिन की बुकिंग अनिवार्य होगी। अब इस सम्बंध में पर्यटन विभाग नए दिशा निर्देश जारी करेगा।

पिछले दिनों होटल कारोबारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव सहित पर्यटन सचिव से मुलाकात कर अपनी परेशानियों से अवगत कराया था। उनका कहना था कि पर्यटकों के लिए बनाए सख्त नियमों के कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है।

हिमाचली घर लौटेगा तो होगा क्वॉरन्टीन, लेकिन पर्यटक मस्त नाचेगा वादियों में?

SHARE