हिमाचल सरकार ने तरुण श्रीधर को सौंपी HPTDC की माली हालत सुधारने की जिम्मेदारी

0
पूर्व आईएएस अधिकारी तरुण श्रीधर

शिमला।। हिमाचल प्रदेश सरकार ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी तरुण श्रीधर की अध्यक्षता में एक सदस्य वाली कमेटी का गठन किया है, जिसका काम हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) की वित्तीय स्थिति की समीक्षा करना होगा।

ये कमेटी या यूं कहें कि तरुण श्रीधर एचपीटीडीसी की आर्थिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सुझाव देंगे कि क्या कदम उठाए जाने चाहिए। खास बात यह है कि इस काम के लिए तरुण श्रीधर कोई भी पारिश्रमिक नहीं लेंगे। वह न तो को कोई मानदेय लेंगे और न ही बैठक में शिरकत करने पर मिलने वाली राशि लेंगे।

तरुण श्रीधर की अध्यक्षता में गठित इस कमेटी में एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक सचिव के रूप में कार्य करेंगे। नियमों और शर्तों के मुताबिक एचपीटीडीसी को तरुण श्रीधर को उनकी जरूरत के आधार पर मदद मुहैया करवानी होगी। जैसे कि उनके काम करने की जगह, खाने, रहने और काम के लिए आने-जाने का इंतज़ाम करना शामिल है। इस कमेटी को करीब छह महीने में अपनी सिफारिशें सरकार को सौंपनी होगीं।

तरुण श्रीधर हिमाचल सरकार में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। डीसी मंडी रहते हुए वह काफी लोकप्रिय रहे थे। हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक भी रहे हैं। उस दौरान एचआरटीसी की आर्थिक हालत सुधारने की दिशा में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा था। उन्होंने बसों को नया रंग भी दिया था। वह प्रदेश और देश-दुनिया से जुड़े मसलों पर लेखन भी करते हैं।