हिमाचल के इन 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

बारिश की बूंदें

शिमला।। मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों में 12 अगस्त को भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। वहीं, 14 अगस्त तक इस क्षेत्र में बारिश की भी भविष्यवाणी की है। इन सात जिलों में ऊना, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले शामिल हैं।

इस समय राज्य में कुल नौ सड़कें बंद हैं, जबकि सात जलापूर्ति योजनाएं बाधित हैं। पिछले 24 घंटों में हमीरपुर और शिमला में बारिश से संबंधित घटनाओं में दो मौतें हुई हैं। ऐसे में राज्य में बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 232 हो गई है। कुल 11 लोग अभी भी लापता हैं।

यह भी पढ़ें : बादल फटने का पूर्वानुमान लगाने वाला उपकरण बनाने की तैयारी

अगर राज्य में तापमान की बात करें तो न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आया। केलांग में रात का सबसे ठंडा तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि ऊना में सबसे अधिक तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

आसान शब्दों मे जानें, आखिर ‘बादल फटना’ होता क्या है

SHARE