नेता-अधिकारियों को प्लेट में व्यंजन, जनता को लिफाफे में लड्डू

लोगों को कागज के लिफाफे में लड्डू दिए गए

धर्मशाला।। कांगड़ा के जिला मुख्यालय धर्मशाला में मनाए गए जिला स्तरीय स्वतंत्रता समारोह में वीआईपी कल्चर अपनाने के आरोप लग रहे हैं। लोगों में इस बात को लेकर रोष देखा गया कि कार्यक्रम में शामिल आम लोगों के साथ भेदभाव किया गया।

दरअसल कार्यक्रम के बाद अगली पंक्ति पर बैठे नेताओं और अधिकारियों को तो प्लेट पर मिठाई और स्नैक्स दिए गए लेकिन पीछे बैठे लोगों को पैकेट दिए गए।

इस बात को लेकर लोगों में रोष देखा गया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को जहां एकता और समानता के पर्व के रूप में मनाया जाता है, वहीं इस कार्यक्रम में ठीक उल्टा किया गया।

लोगों का कहना था कि बात मिठाई की नहीं, भावना की है। उनका कहना था कि अधिकारियों को प्लेट में व्यंजन परोसना और आम लोगों को लिफाफे में दो लड्डू देना दिखाता है कि अभी भी सरकारी सिस्टम वीआईपी कल्चर से बाहर नहीं आ पाया है।

विज्ञापन
SHARE