हिमाचल में भी उठी गोरखधंधा शब्द को प्रतिबंधित करने की मांग

एमबीएम न्यूज़, शिमला।। हिमाचल प्रदेश में गोरखधंधा शब्द को प्रतिबंधित करने की मांग को लेकर चंडीगढ़ भाजपा महासचिव रामबीर भट्टी एवं अखिल भारतीय योगी नाथ अध्यक्ष समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह ने सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात की। प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर के नेतृत्व में सीएम से मिलकर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।

हरियाणा के बाद अब हिमाचल प्रदेश में भी गोरखधंधा शब्द को प्रतिबंधित करने की मांग उठी है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि यह शब्द महायोगी गुरु गोरखनाथ के नाम पर प्रचलित है। इसलिए हरियाणा की तरह हिमाचल में भी यह शब्द बैन किया जाए। हरियाणा में इस शब्द को प्रतिबंधित किया गया है।

एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें

भट्टी ने कहा कि गोरखधंधा शब्द का गलत, अनैतिक तरीके से प्रयोग कर नाथ संप्रदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सामाजिक सौहार्द को खतरा पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। गुरु गोरखनाथ जी ने रसशास्त्र की रचना की, जिसे नाथ संप्रदाय में गोरखकीमिया के नाम से जाना जाता है। हिमाचल में भी सभी जिलों में इस समुदाय के लोग रहते है और इस मांग से उनकी भावनाएं भी जुड़ी हैं।

(यह खबर एमबीएम न्यूज नेटवर्क के साथ सिंडिकेशन के तहत प्रकाशित की गई है)

SHARE