सांसद किशन कपूर की पत्नी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत

0

कांगड़ा।। कांगड़ा से सांसद किशन कपूर की पत्नी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की गई है। शिकायत है कि जिले में आचार संहिता लागू होने के बावजूद वह गृह जिले में ही तैनात हैं। शिकायत मिलने पर आयोग ने इस संदर्भ में डीसी कांगड़ा से रिपोर्ट मांगी।

रिपोर्ट में पाया गया कि सांसद किशन कपूर की पत्नी रेखा कपूर धर्मशाला में उप-निदेशक के पद पर तैनात हैं, लेकिन वह चुनावी प्रक्रिया में शामिल नहीं हैं।

इसी तरह कुल्लू में उप-निदेशक कृषि के खिलाफ भी शिकायत मिली कि वह गृह जिले में तैनात हैं। यहाँ भी पाया गया कि वह चुनावी प्रक्रिया में शामिल नहीं है। गृह जनपद का नियम उनपर लागू होता है जो चुनावी प्रक्रिया में शामिल हों।