सीएम ने दिए बिलासपुर के हंसराज की मौत की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

शिमला।। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर के 26 वर्षीय युवक हंसराज की मौत के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही बिलासपुर से शिमला आईजीएमसी रेफर किये जाने और आईजीएमसी में शव को सही से न रखे जाने की भी जांच होगी।

सीएम ने मंगलवार शाम को प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बताया कि पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच होगी। इसका जिम्मा उन्होंने एडीएम बिलासपुर को सौंपा है।

सीएम ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह मृतक के परिजनों से भी बात करेंगे और जांच की रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

क्वारन्टीन सेंटर में जख्मी हुए बिलासपुर के युवक की मौत के मामले पर क्या बोले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, देखें।

In Himachal ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಮಂಗಳವಾರ, ಮೇ 12, 2020

यह पूरा मामला क्या है, जानने के लिए आप नीचे दी गई खबर पर टैप या क्लिक कर सकते हैं।

पहले क्वॉरन्टीन सेंटर में तड़पता रहा युवक, फिर IGMC में जमीन पर छोड़ दी लाश

SHARE