हमीरपुर।। पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और वीरभद्र सिंह के प्रदेश से बाहर के निजी अस्पतालों में इलाज करवाने पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि किसने कहां इलाज करवाना है, यह व्यक्तिगत निर्णय होता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के अस्पतालों में सुविधाओं की कमी नहीं, पहले वीरभद्र सिंह समेत अन्य व्यवस्था के तहत सरकारी अस्पतालों में इलाज करवा चुके हैं।
हमीरपुर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के चिह्नित सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वेंटिलेटर की कोई कमी नहीं है। वर्तमान में केवल पांच से छह वेंटिलेटर ही प्रयोग में लाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि होम आइसोलेट किए जा रहे मरीजों को अस्पतालों में सीधे डॉक्टरों से जोड़ने के लिए भी काम किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष प्रदेश में कोरोना डेथ रेट ज्यादा है। इस महामारी से निपटने के लिए प्रदेश के अस्पतालों में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने अपील की कि गत वर्ष की तरह सामाजिक संस्थाएं भी सरकार का सहयोग करें।
बकौल सीएम, कोरोना से निपटने के लिए सूबे में 1650 बिस्तरों की व्यवस्था है। इसे बढ़ाकर दो से तीन हजार किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश में खराब आर्थिक स्थिति पर चिंता जताई। कहा कि इसके लिए वह राजनीतिक दल जिम्मेदार है, जो लंबे समय तक सत्ता में रहा।
सीएम ने कहा, “सवा तीन साल पूर्व जब हमने प्रदेश की बागडोर संभाली तो प्रदेश पर 48 हजार करोड़ का कर्ज था। ऋण लेना किसी भी सरकार की विवशता है।”