हिमाचल: वरिष्ठ नागरिकों के साथ अपराध के मामले हुए दोगुना

शिमला।। हिमाचल प्रदेश में वरिष्ठ नागरिकों के साथ होने वाली आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं। एनसीआरबी यानी राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी किए गए वर्ष 2020 के आंकड़ों में यह बात सामने आई है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले तीन सालों में हिमाचल प्रदेश में वरिष्ठ नागरिकों के साथ होने वाली आपराधिक घटनाओं में दोगुना से अधिक बढ़ोतरी हुई है

आंकड़ों से पता चला है कि हिमाचल प्रदेश में वरिष्ठ नागरिकों के साथ विभिन्न तरह के अपराध के वर्ष 2018 में 195 मामले सामने आए थे। 2019 में 166 मामले दर्ज हुए थे, वहीं 2020 में मामलों की संख्या बढ़कर 394 हो गई। इन मामलों में चोरी से लेकर गंभीर रूप घायल करने, दुष्कर्म, धोखाधड़ी और अन्य तरह के अपराध शामिल हैं।

वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुलिस के आला अधिकारी विशेष ध्यान देने की बात करते रहते हैं। वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए विशेष अभियान चलाने की बातें भी होती हैं। उसके बावजूद भी वरिष्ठ नागरिकों के साथ अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

इसके अलावा अनुसूचित जाति वर्ग के साथ होने वाले अपराध के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है। साल 2018 कुल 130 मामले दर्ज हुए थे। 2019 में मामलों की संख्या बढ़कर 189 हो गई। वहीं, 2020 में कुल 251 मामले दर्ज हुए हैं। साल 2018 की तुलना में 2020 में अनुसूचित जाति वर्ग के साथ होने वाले अपराध के 121 मामले ज्यादा दर्ज हुए हैं।

SHARE