अब अटल टनल रोहतांग के मुहाने पर 500 करोड़ की प्रतिमा बनाएगी सरकार

शिमला।। अटल टनल रोहतांग के उत्तरी पोर्टल में पीर पंजाल की पहाड़ी में 500 करोड़ रुपये की लागत से एक प्रतिमा बनाए जाने की तैयारी है। बुद्ध की यह प्रतिमा पहाड़ काटकर उकेरी जाएगी। हिमाचल सरकार ने इस संबंध में केंद्र को प्रस्ताव भेजा था।

3200 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित टनल के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 500 करोड़ की इस प्रतिमा के निर्माण का एलान कर सकते हैं। टनल के नॉर्थ पोर्टल से कुछ ही दूरी पर पीरपंजाल की पहाड़ी कुरेद (कार्विंग) कर अफगानिस्तान के बामियान की तर्ज पर भगवान बुद्ध की 328 फीट (100 मीटर) ऊंची प्रतिमा बनाई जाएगी।

अनुमान है कि इस पर करीब 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट को खुद प्रधानमंत्री सहमति दे चुके हैं। अमर उजाला के मुताबिक, हिमाचल सरकार के इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

SHARE