तेंदुए ने किया बाइकसवारों पर हमला, युवती को आई चोटें

तेंदुए की प्रतीकात्मक तस्वीर Courtesy: TEAMBHP.com

ऊना।। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में तेंदुए ने बाइकसवारों पर हमला कर दिया। इस हमले में बाइक पर बैठी युवती जख्मी हुई है। हरोली के तहत गांव पालकवाह में पालकवाह-ठाकरां मार्ग पर यह घटना हुई है।

बाइक सवारों का कहना है कि तेंदुए ने उनपर अचानक हमला कर दिया, जिससे वे सड़क पर गिर गए। इस दौरान तेंदुआ बाइक के पीछे बैठी नाबालिग युवती को घायल कर भाग गया।

इसकी सूचना जैसे ही अन्य राहगीरों व स्थानीय लोगों को मिली तो वे मौके पर पहुंच गए और युवती का इलाज करवाया। इस बारे स्थानीय पंचायत प्रधान संदीप अग्निहोत्री ने बताया कि उनके गांव का व्यक्ति अपनी बहन के साथ गांव दुलैहड़ से बाइक पर वापस आ रहा था कि तभी पालकवाह-ठाकरां मार्ग पर मंदिर के नजदीक पहुंचते ही अचानक सड़क पर तेंदुआ आ गया और उन पर हमला कर दिया।

तेंदुए ने बाइक पर पीछे बैठी युवती पर पंजों से खरोंचें लगाई हैं। बताया जा रहा है कि इससे गांव में दहशत का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग से इस संदर्भ में कार्रवाई की मांग की है ताकि तेंदुए को पिंजरे में पकड़कर कहीं जंगल में छोड़ा जाए।

गाय और बैलों ने मार गिराया पशुशाला में घुसा तेंदुआ

SHARE