ड्रग्स की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं हिमाचल और पंजाब: दत्तात्रेय

0

शिमला।। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश और पंजाब नशे की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने सोमवार को राजभवन में यह बात कही।

वह हिमाचल प्रदेश पुलिस और राज्य आबकारी विभाग के कानून प्रवर्तन अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए दो दिवसीय पारस्परिक क्षमता निर्माण पहल कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ कर रहे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त राष्ट्र के ड्रग और क्राइम के दक्षिण एशिया कार्यालय नई दिल्ली की ओर से किया जा रहा है।

राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल और पड़ोसी राज्य नशीली दवाओं की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में युवा तेजी से नशीली दवाओं की गिरफ्त में आ रहे हैं।

राज्यपाल ने कहा कि इस समस्या से लड़ने के लिए कड़े कानून बनाए गए हैं और सरकारें अपने स्तर पर प्रयास कर रही हैं लेकिन स्वयंसेवी संस्थाओं और आम लोगों की भागीदारी से इस सामाजिक बुराई के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने की जरूरत है।