रिटायरमेंट के बाद रेरा के चेयरमैन बन सकते हैं श्रीकांत बाल्दी

0

शिमला।। हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव डॉक्टर श्रीकांत बाल्दी रियल एस्टेट रेग्युलेटरी अथॉरिटी (रेरा) के चेयरमैन बन सकते हैं। वह 31 दिसंबर को रिटायर होने जा रहे हैं।

अब बाल्दी रेरा के चेयरमैन होंगे और उनके साथ पूर्व आईएएस अधिकारी बीसी बँगलिया और पूर्व आर्किटेक्ट प्लानर राजीव मेंबर सदस्य होंगे। इसके लिए मुख्य न्यायाधीश वाली स्क्रीनिंग कमेटी ने इनके नामों पर मुहर लगा दी है और चर्चा है कि जल्द इसकी अधिसूचना जारी हो सकती है।

केंद्र सरकार की तरफ से वर्ष 2016 में बिल्डरों पर नकेल कसने के उद्देश्य से रेरा का गठन किया गया था। मई 2017 के बाद से यह पूरे देश में लागू है। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार को टीसीपी विधेयक में संशोधन करना पड़ा था। हिमाचल में रेरा को टीसीपी विभाग के माध्यम से लागू किया जा रहा है।