लाहौल-स्पीति।। देश की महत्वाकांक्षी और आकर्षण का केंद्र अटल टनल रोहतांग अब सप्ताह में केवल दो दिन ही एक-एक घंटे के लिए बंद रहेगी। टनल के रखरखाव के लिए कुछ समय के लिए टनल को बंद किया जाता है।
पहले इसे रोजाना 11 से 12 बजे तक एक घंटे के लिए बंद रखा जाता है। लेकिन अब बीआरओ ने फैसला किया है कि केवल सोमवार और गुरुवार को ही सुबह सात से आठ बजे तक एक-एक घंटे के लिए टनल बंद रहेगी।
हिमाचल में ज़्यादा संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। ऐसे में टनल से होकर यातायात का दबाव बढ़ गया है। जाम की स्थिति भी बन रही है। इसे देखते हुए ही बीआरओ ने यह फैसला लिया है।
पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मावन वर्मा ने कहा कि अब अटल टनल हफ्ते में मात्र दो दिन बंद रहेगी। इस दौरान सुबह के समय एक-एक घंटे तक टनल होकर आवाजाही नहीं होगी।